सिविल डिफेन्स ने वैश्विक महामारी से बचाव रोकथाम,सुरक्षित दूरी की जागरूक्ता का चलाया अभियान
प्रयागराज जिलाधिकारी के आदेश पर शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाको में डिप्टी कन्ट्रोलर ओंकार शर्मा के साथ चौक घन्टाघर बड़ी स्टेशन सिविल लाइन्स राजापुर बाजारो में शोशल डिस्टेसिंग का पालन करने,मास्क लगाने व हाथों को समय समय पर सेनिटाइज करने को दुकानदारो आम जनमानस को जागरूक किया जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया शोशल डिस्टेश का पालन ना करने वालो की फोटो खीची चेतावनी देकर गम्भीर बीमारी के बिषय में जागरूक किया। चीफ वार्डेन ने बताया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में सघन अभियान की शुरूआत आज से हो गई प्रत्येक दिन सिविल डिफेन्स के वालेन्टियर्स जन जागरूक्ता अभियान चला कर लोगो को कोविड 19 के विषय में जागरूक करेगा। अभियान में ओंकार शर्मा अनिल कुमार सुधीर सक्सेना राजीव भनोट महेन्द्र सक्सेना डा० रमा सिंह एस यादव रतन राज रौनक गुप्ता रवि गौतम सहित सैकड़ो पदाधिकारी वालेन्टियर्स मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment