यमुनापार प्रयागराज में संकल्प क्रांति न्यास-सवर्ण राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय का भव्य स्वागत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया -अंजनी त्रिपाठी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 4 September 2020

यमुनापार प्रयागराज में संकल्प क्रांति न्यास-सवर्ण राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय का भव्य स्वागत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया -अंजनी त्रिपाठी

यमुनापार ,प्रयागराज में संकल्प क्रांति न्यास-सवर्ण  राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय का भव्य स्वागत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ।
आपको बता दे कि बीते कई महीने से उत्तर प्रदेश में षड्यन्त्र के तहत ब्राम्हणों पर हो रहे अत्याचार,हत्या पर  संगठन कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए सर्वेश पांडेय ने कहा कि सभी अपने समाज को संगठित करके व्यापक रूप से विरोध करने की आवश्यकता है जिससे  सरकार को ही नही आने वाली सरकारें भी कुछ भी करने से पहले सौ बार सोचे हालाकि,
बहराइच जिले से चलकर प्रयागराज पहुंचकर यमुनापार में राष्ट्रीय अध्यक्ष संकल्प क्रांति न्यास-सवर्ण संगठन का शिवराम पांडेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगेपुर उरवा मे जोरदार स्वागत हुआ ।
सर्वेश पांडे जी ने आरक्षण का विरोध करते हुए सवर्ण पर हो रहे अत्याचार पर बातचीत किया ।  मंडल सम्पर्क प्रमुख ममलेश मिश्रा आपको बता दे कि संगठन को क्षेत्र में मजबूत करने का का श्रेय मिश्रा जी की टीम को दिया जाता है ।,कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष त्रिपाठी कुशल प्रधान मनीष शुक्ला, किसन पांडेय, मनीष उपाध्याय,नीरज पांडे, अनूप मिश्रा, अभिषेक तिवारी,अमरेश तिवारी, रूद्रकान्त तिवारी, अखिल तिवारी, धीरज मिश्रा, रवि शंकर तिवारी अभिनव तिवारी व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad