राजीव गांधी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से युवा जागरूक व शिक्षित होंगे-निखिल स्वतन्त्र युवा - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 2 September 2020

राजीव गांधी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से युवा जागरूक व शिक्षित होंगे-निखिल स्वतन्त्र युवा

एनएसयूआई कांग्रेस के आरटीआई विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक निखिल श्रीवास्तव स्वतंत्र युवा ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि हर वर्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जयंती पर प्रगियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षित व जागरूक किया जाता रहा है...और जिलेवार उन्हें पुरुस्कृत भी किया जाता है.!!
उसी क्रम में इस वर्ष भी राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 13 व 14 सितंबर को ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, जिसमें 16-22 वर्ष के विद्यार्थी भाग लें सकेंगे। परीक्षा ऑनलाइन 30 मिनट की होगी जिसमें 60 प्रश्न सामान्य ज्ञान व भारत के सशक्तिकरण, स्वतंत्रता संग्राम, आर्थिक विकास, खाद्य सुरक्षा कानून, मनरेगा व राजीव गांधी जी से संबंधित प्रश्न होंगे..!! प्रत्येक जिले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः लैपटॉप, मोबाइल व टैबलेट व अन्य सैकड़ो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा..!! प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए व अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8299427525 जारी किया है...!!
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad