प्रयागराज- दोपहर 3 बजे नैनी औद्योगिक क्षेत्र में यूनाइटेड कॉलेज के सामने अकाउंटेंट राजेश श्रीवास्तव के परिजनों ने शव रखकर चक्का जाम कर दिया..और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लग गए।
बताते चलें कि बीती 7 सितंबर को अभियुक्त आलोक मिश्रा व लल्लू मिश्रा द्वारा अकाउंटेंट राजेश श्रीवास्तव को अपहरण कर चापड़ व एसिड से जलाकर हत्या करने का प्रयास किया गया था...राजेश एसआरएन अस्पताल में भर्ती थे कल बीती रात 9 बजे उनकी मौत हो गयी..!! आज प्रातःकाल 11 बजे प्रशासन द्वारा एसआरएन अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजनों को सौंपा गया...शव लेकर परिजनों ने गांव रेहिं कला नैनी औद्योगिक क्षेत्र चले गए..और बीच रास्ते यूनाइटेड कॉलेज के सामने एम्बुलेंस को लगाकर शव को बीच रास्ते रखकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे..और निष्पक्ष जांच की मांग करने के साथ साथ पुलिस पर अपराधियों से मिली भगत का आरोप भी लगाया..प्रशासन के पहुँचने पर थाना औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षक को राजेश श्रीवास्तव के भाई अधिवक्ता सत्यम श्रीवास्तव ने प्रशासन को मुआवजे, परिवार की सुरक्षा और निष्पक्ष जांच का ज्ञापन सौपा...!! उसके बाद प्रशासन के आश्वासन के बाद शव रखकर लवायान कला नैनी घाट की ओर बढ़े और पुलिस प्रशासन लगातार साथ बना रहा शव में अग्नि लगने के बाद प्रशासन वहां से वापस लौटा..!!
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस प्रशासन लगातार लापरवाही कर रहा है और उसकी मिली भगत की बू आ रही है इसलिये शीर्ष अधिकारियों से बात की जा रही है और प्रशासन की लापरवाही पर विधिक कार्यवाही की मांग की जा रही है और परिजनों को सहानुभूति दी और उनको न्याय दिलाने का वादा किया..!!
शवदाह में केपी ट्रस्ट के पदाधिकारी व परिजनों समेत गाँव वालों का जमावड़ा लगा रहा।
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment