स्व राजेश श्रीवास्तव एकाउंटेंट के हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया -राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 17 September 2020

स्व राजेश श्रीवास्तव एकाउंटेंट के हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया -राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन

प्रयागराज , साम 7 बजे राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष   निखिल श्रीवास्तव युवा टीम के नेतृत्व में सुभाष चौराहे पर कैडल मार्च निकाला गया ।

आपको बता दे बीते दिनों 7 सितम्बर को एकाउंटेंट स्व राजेश। श्रीवस्तव को अपहरण करके एसिड से जलाकर हत्या करने प्रयास हुआ ।जिसमें इलाज के दौरान 13 सितम्बर को एस आर एन जिला अस्पतलमें मौत हो गई ।जिससे जिले में इस प्रकरण से जनता में रोष है ।साथ ही जनता ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए ।अधिवक्ता सत्यम श्रीवस्तव जो कि स्व राजेश के भाई है उन्होंने बताया कि परिजनों की मांग है कि दोषियों पर nsa की कार्यवाही की जाए,व परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए । 
आपको बता दे राष्ट्रीय सुरक्षा संगठन के उपाध्यक्ष प्रत्युष गुप्ता ने बताया कि जिले में इस हत्या के विरोध में सामाजिक रूप से सरकार का दायित्व बनता है कि पीड़ित को जल्द जल्द इंसाफ दिलाये  साथ ही nsa के तहत कार्यवाही हो ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार से परिवार को कम सेकम 50 लाख की मदद करे साथ ही प्रदेस में बढ़ते अपराध पर सरकार की निंदा की।
कांग्रेसः जिले के अध्यक्ष नफीस अनवर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन हत्या हो रही है सरकार मूकदर्शक बन कर देख रही है जनता इस जंगलराज को जरूर सबक सिखाएगी ।
कैंडल मार्च में मुख्य रूप से सत्यम श्रीवास्तव, प्रत्यूश गुप्ता,नम्रता श्रीवास्तव,वशिष्ट स्वदेशी, सत्येंद्र यादव,रिषभ रावत,सागर श्रीवास्तव ,आदर्श ,विवेक,
माइकल,अभिषेक मिश्र,पंकज जैन,डायमंड,अमित यादव,अमित पांडेय,नक़ल किशोर आदि संस्था के सदस्य मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad