पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किए बाबा बैद्यनाथ के दर्शन - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 9 October 2020

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किए बाबा बैद्यनाथ के दर्शन

 भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
शुक्रवार को बाबा मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और बाबा बैद्यनाथ के दर्शन किए। इसके बाद पुजारियों से मिलकर उनकी बातें भी सुनी। मौके पर देवघर के विधायक नारायण दास और पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार भी मौजूद थे।

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की मंगल कामना के लिए उन्होंने बाबा भोलेनाथ से कामना की है।





दास ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। साथ ही उन्होंने झारखंड के दो उपचुनाव के बारे में कहा कि दोनों सीट पर जनता एनडीए को जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा है कि 9 महीने के शासनकाल में हेमंत सोरेन सरकार ने जनता को छाले
छलने का काम किया है, जिसके कारण जनता आक्रोश में है। इसका परिणाम दोनों उपचुनाव में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा है कि झूठ और जनता को बरगला कर सत्ता हासिल करने के बाद भी हेमंत सरकार ने सही शासन नहीं चलाया है। वैश्विक महामारी के बीच भी जनता को राहत नहीं दी गई।

उन्होंने कहा कि मंदिर के पुजारी 7 महीनों से बैठे हैं उनकी माली हालत काफी खराब हो गई है। देश के सभी मंदिर खोले गए हैं लेकिन बाबा मंदिर को नहीं खोला गया है। ऐसे में पुजारियों से बात की गई है और इनकी समस्याओं को मुख्य सचिव के पास रखेंगे और जल्द से जल्द मंदिर को खुलवाने की पहल करेंगे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad