भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि शुक्ला हत्याकांड में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत है और परिवार चाहता है कि सीबीआई जांच हो।
शुक्रवार
को तेजस्वी सूर्या भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मनीष
शुक्ला के घर गए थे। उन्होंने शुक्ला की मां से मुलाकात की और उन्हें
आश्वस्त किया कि युवा मोर्चा उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। सूर्या
ने बताया कि उन्होंने शुक्ला की मां को सांत्वना देते समय काफी असहाय
महसूस किया क्योंकि जिस मां का बेटा विरोधियों द्वारा बर्बरतापूर्वक गोली
से मार दिया गया हो वह किसी भी हालात में असहाय महसूस करती है। सांत्वना का
कोई भी शब्द उसके बेटे को कभी वापस नहीं लाएगा। एक देशभक्त को जन्म देने
के लिए हम लोगों ने उनकी मां को धन्यवाद दिया। उसके बाद सूर्या ने कहा है
कि उनके बेटे की हत्या में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत का संदेह है। वह अपनी
सुरक्षा के लिए भी चिंतित है इसीलिए परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।
सूर्या
ने मीडिया, मानवाधिकार और विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा
कि अगर भाजपा शासित राज्यों में इस तरह की कोई हत्या हुई होती तो अब तक
पूरे राज्य में इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाता, लेकिन भाजपा नेता और
कार्यकर्ताओं की हत्या पर यहां सारे खामोश रहते हैं। यह दुर्भाग्य है।
No comments:
Post a Comment