प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) किसान सभा , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
युवजन सभा महानगर के तत्वावधान में विधुत विभाग के निजीकरण के विरोध में हड़ताल के चलते आमजन मानस को ही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के महानगर अध्यक्ष विक्रम तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में हो रही हड़ताल के चलते नगरवासियों को हो रही समस्या, जिसमे बिजली आपूर्ति बाधित होने के वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं को देने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही वैश्विक महामारी के दौरान बीमार मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन्ही बिंदुओं को ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को अवगत करवाया है।
इस दौरान शैलेन्द्र पाण्डेय, शम्भू नाथ शर्मा, शोभित कुमार पाण्डेय, विकास यादव, धीरेश, दीपक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment