नमामि गंगे के अंतर्गत भारतीय वन्य जीव संस्थान गंगा के उद्गम स्थल से गंगा सागर तक तथा गंगा के सहायक नदियों में जैव विविधता के अंतर्गत पाई जाने वाली डॉल्फिन घड़ियाल कछुआ व अन्य जलीय जीवों के संरक्षण में शोध कर रहा है,गांगेय रिवर डॉल्फिन राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में प्रयागराज संगम नोज पर जलज सफारी का आयोजन किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजनीश मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट,डी एन झा सिफरी निर्देशक,वाई पी शुक्ला प्रभागीय वन अधिकारी,उत्तम वर्मा पर्यावरण अभियंता,
गंगा विचार मंच से राजेश शर्मा सदस्य गंगा नगर समिति के नेतृत्व में उद्घाटन करके जलज सफारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, भारतीय वन्य जीव संस्थान के विशेषज्ञ विपुल मौर्या ने कहा संगम क्षेत्र में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को जलज सफारी के माध्यम से जलीय जीव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने में प्रमुख रूप से के पी उपाध्याय सुमित व गंगा प्रहरी द्वारा समय समय पर जल जीव संरक्षण हेतु स्थानीय समुदाय को प्रेरित करते रहेंगे।
रिपोर्ट अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment