गंगा को अपने समीप पाएँ, गंगा उत्सव 2020 मनाएँ - राजेश शर्मा - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 3 November 2020

गंगा को अपने समीप पाएँ, गंगा उत्सव 2020 मनाएँ - राजेश शर्मा


नमामि गंगे गंगा विचार मंच द्वारा हरिहर आरती समिति के तत्वावधान में 2 नवंबर 2020 को गंगा उत्सव के शुभारंभ में माँ गंगा का पूजा पाठ भजन कीर्तन के उपरांत भव्य आरती का आयोजन किया गया,जिसमे प्रमुख रूप से नमामि गंगे के प्रतिनिधि श्री राजेश शर्मा सदस्य नगर गंगा समिति सम्मलित हुए,श्री शर्मा ने बताया कि नमामि गंगे जल संसाधन,नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2 से 4 नवंबर 2020 तक गंगा उत्सव मनाया जा रहा है,
कोरोना वाइरस महामारी को देखते हुए इस वर्ष घर पर सुरक्षित रहते हुए गंगा के श्रद्धालुओं से गंगा उत्सव मनाने का आवाहन किया,इस जुड़ाव को इस सामीप्य को गंगा उत्सव के माध्यम से कुछ और नजदीक लाया गया,भारत की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर का उल्लास मनाता नमामि गंगे का वार्षिक कार्यक्रम ‘गंगा उत्सव 2020’ का आरंभ आरती पूजा भजन कीर्तन कविता के माध्यम से मनाया गया,गंगा उत्सव गंगा पर आधारित एक तीन दिवसीय कार्यक्रम है,अपने हितधारकों का उत्साहवर्द्धन करने एवं गंगा नॉलेज सेंटर में सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नमामि गंगे हर वर्ष 4 नवंबर को गंगा के राष्ट्रीय नदी घोषित करने के दिवस के रूप में मनाया जाएगा,यह उत्सव कथाओं,लोककथाओं,प्रख्यात व्यक्तित्वों के साथ संवादों, क्विज़,प्रसिद्ध कलाकारों,नृत्य दीर्घाओं,संगीत व पारंपरिक कलाकृति-प्रदर्शन द्वारा आध्यात्मिक व सांस्कृतिक नदी गंगा का जश्न मनाता रहा है,इस वर्ष यह उत्सव गंगा किनारे रची-बसी सांस्कृतिक समृद्धि का भी उल्लास रहा,हरिहर आरती समिति के अध्यक्ष व संस्थापक श्री सुरेश चंद्रा महाप्रबंधक श्री मिठाई लाल उपाध्यक्ष श्री प्रमोद पांडेय,श्री लाल जी यादव कोषाध्यक्ष श्री संजय निषाद उपकोषाध्यक्ष श्री मुन्ना गुप्ता महासचिव श्री अवधेश गुप्ता महासचिव राधेश्याम दद्दा प्रबंधक संजू मदेरणा,रेनू मिश्रा मिरदुला पांडेय विजय पटेल आदि लोगो ने गंगा उत्सव मनाया,तथा हरिहर आरती समिति द्वारा राजेश शर्मा को गंगा नगर समिति का सदस्य बनने की बधाई दिया।
रिपोर्ट - अंजनी त्रिपाठी

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad