पवित्र पावन गंगा तथा यमुना के संगम तट पर आज भारतीय कृशि अनुसंधान परिशद् -केन्द्रीय अन्तस्र्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (सिफरी), प्रयागराज के द्वारा गंगा उत्सव -2020 के अन्तर्गत गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन एम सी जी) के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम मे संस्थान के केन्द्राध्यक्ष डा० डी एन झा ने उपस्थित लोगों को विस्तार से नमामि गंगे परियोजना के बारे में जानकारी दी,
इस परियोजना के अन्तर्गत पुरे गंगा नदी में कम हो रहे महत्वपूर्ण मत्स्य प्रजातियोें के बीज का रैंचिंग होना रखा गया है साथ ही लोगो को गंगा के जैव विविधता अैार स्वच्छता के बारे में जागरूक करना है,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश शर्मा संयोजक नमामि गंगे गंगा विचार मंच प्रयागराज सदस्य गंगा नगर समिति ने भाग लिया,इस अवसर पर उन्होने गंगा के जैव विविधता को बचाने के लिए उपस्थित लोगो से आह्वान किया,
कार्यक्रम में प्रयागराज के स्वच्छता एम्बेसडर श्रीमान दुकानजी ने लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं के बारे में जानकारी दी,कार्यक्रम में गंगा विचार मंच,भारतीय वन्यजीव संस्थान,गंगा नगर समिति,जल पुलिस,तीर्थयात्री, आस-पास गाव के मछुआरे तथा गंगा एवम् यमुना तट पर रहने वाले स्थानीय लागों ने भाग लिया, कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डा० अबसार आलम,डा० वेंकटेष ठाकुर,डा जितेन्द्र कुमार, डा मोनिका गुप्ता,श्री सुषील कुमार वर्मा,डा संदीप कुमार मिश्रा,डा कल्पना श्रीवास्तव,श्री साकेत श्रीवास्तव,श्री विजय कुमार,श्री जितेन्द्र कुमार,श्री राम सजीवन आदि ने सभा को सम्बोधित किया तथा भाग लिया।
रिपोर्ट - अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment