टाटा मोटर्स संयुक्त उद्यम टीएमएमएल में भागीदार की हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 18 December 2020

टाटा मोटर्स संयुक्त उद्यम टीएमएमएल में भागीदार की हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी

 टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बस बनाने वाले संयुक्त उद्यम टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड (टीएमएमएल) में अपने भागीदार की हिस्सेदारी को 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘भारत में सफल उद्यम चलाने के बाद और नई व्यवसायिक रणनीति को देखते हुये मार्कोपोलो एस.स. ने संयुक्त उद्यम कंपनी से निकलने का फैसला किया है। ऐसे में संयुक्त भागीदार ने अपने 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को कंपनी को बेचने की पेशकश की है।’’ 




टाटा मोटर्स ने कहा है कि उसने और मार्कोपोलो एस.ए. ने शेयर खरीदारी समझौता किया है जिसके तहत कंपनी टीएमएमएल संयुकत उद्यम में शेष 49 प्रतिशत शेयरधारिता को खरीदेगी। ये सौदा नकद भुगतान में 99.96 करोड़ रुपये में होगा।

टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने सयुक्त उद्यम भागीदार से उसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है।

टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड संयुक्त उद्यम 2006 में बनाया गया था। इसमें टाटा मोटर्स की 51 प्रतिशत और मार्कोपोलो एसए की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह दुनियाभर में बस और बड़े कोच बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad