डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे ऊचा रहकर 73.54 पर खुला - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 18 December 2020

डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे ऊचा रहकर 73.54 पर खुला

 अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे ऊंचा रहकर 73.54 रुपये प्रति डालर पर खुला।

अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और अमेरिका में नये प्रोत्साहन पैकेजे को लेकर उम्मीद बढ़ने से रुपये को मजबूती मिली। विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा सकारात्मक रही।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.55 रुपये प्रति डालर पर खुला और कुछ ही देर में और बढ़कर 73.54 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस प्रकार पिछले दिन के मुकाबले इसमें पांच पैसे की मजबूती रही। 




बृहस्पतिवार को कारोबार की समाप्ति पर डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 73.59 रुपये रही थी।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.21 प्रतिशत ऊंचा रहकर 90.01 अंक पर चल रहा था।

रिलायंस सिक्युरिटीज ने अपने शोध पत्र में कहा है, ‘‘प्रोत्साहन पैकेज को लेकर उम्मीद बढ़ने और ब्रेक्जिट समझौता होने की दिशा में पहल को देखते हुये बृहस्पतिवार को डालर में गिरावट रही। इससे जोखिम उठाने की कारोबारियों की क्षमता बढ़ गई और यह डालर की सुरक्षित निवेश की अपील पर भारी पड़ी। इससे डालर सूचकांक 90 के आंकड़े से नीचे चला गया। जो कि जनवरी 2018 के बाद पहली बार ऐसा हुआ। ’’

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad