मुंबई: मादक पदार्थ मामले में मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार गिरफ्तार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 12 January 2021

मुंबई: मादक पदार्थ मामले में मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार गिरफ्तार

 नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ मामले में मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार तिवारी को सोमवार की देर रात को गिरफ्तार किया है। तिवारी के गोदाम से आधा किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। एनसीबी आज (मंगलवार) रामकुमार तिवारी को कोर्ट में पेश करेगी। 


एनसीबी सूत्रों के अनुसार मुच्छड़ पानवाला की गिरफ्तारी शनिवार को गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक करण सजनानी की निशानदेही पर की गई है। रविवार को एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में एक फिल्म अभिनेत्री की मैनेजर और उसकी बहन तथा करण सजनानी को गिरफ्तार किया था। सजनानी ने एनसीबी को बताया कि मुच्छड़ पानवाला भी इस गोरखधंधे में शामिल है और उसके गोदाम में मादक पदार्थ रखा जाता है। इसी वजह से सोमवार को एनसीबी ने रामकुमार तिवारी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद देर रात एनसीबी की टीम ने तिवारी के गोदाम पर छापा मारकर आधा किलो मादक पदार्थ बरामद किया है। इस मामले में शामिल अन्य ड्रग पेडलरों की तलाश जारी है। 


उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मादक पदार्थ का कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी इसकी छानबीन कर रही है। एनसीबी अब तक फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित कई ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार कर चुकी है और कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ भी कर चुकी है। मामले में गिरफ्तार रिया समेत कई आरोपितों को जमानत भी मिल चुकी है।

मुच्छड़ पानवाला मुंबई के मशहूर पान सप्लायर के रूप में जाना जाता है। बड़े उद्योगपति और फिल्म स्टार मुच्छड़ पानवाला के पान के शौकीन हैं। इसी तरह वह बच्चों और महिलाओं के लिए अलग-अलग पान सप्लाई करता है। 


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad