जिला प्रयागराज के टैगोर टाउन स्थित प्रयागराज अकेडमी कोचिंग संस्थान में *राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन व बकैती-द संगम ऑफ आर्टिस्ट्स* द्वारा आयोजित *काव्यधारा* कार्यक्रम में युवा कवियों, गायकों ने मोहब्बत के रास्ते देशहित व समाजहित की बातों को कहकर शमा बांधा..!!
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल स्वतंत्र युवा द्वारा मुख्य अतिथि प्रख्यात लेखक जनकवि प्रकाश जी, स्टैंड अप कॉमेडी व कवि संदीप शुक्ल व प्रख्यात युवा कवि शिव भगवती को स्मृति चिन्ह देकर की गई।
उसके बाद युवा कलाकारों ने एक-एक करके अपनी कला का प्रदर्शन किया, जोया जावेद ने मोहब्बत के रास्ते समाज को रास्ता दिखाया तो संस्कृति राव ने ईश्वर के रास्ते देश व समाज को सुदृढ़ करने की कोशिश की..!! वही जे.एस सत्यम, अत्यंत श्रीवास्तव, अलंकृत श्रीवास्तव, अक्षत त्रिपाठी ने बेहतरीन काव्य पाठ किया..!! सौरभ शर्मा, शिवनंदन, सौरभ पांडेय ने अपनी गायकी से पूरी महफ़िल को उत्साहित किया..!!
मंच का सफल संचालन ऋषिकेश त्रिपाठी नालायक व अध्यक्षता अविरल उज्जवल ने की..!!
कार्यक्रम के अंत मे सभी कलाकारों को राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल स्वतंत्र युवा व प्रख्यात कवि जनकवि प्रकाश जी द्वारा प्रमाण पत्र व डायरी बुक देकर सम्मानित किया गया..!!
और पूरी बकैती टीम को साधुवाद ज्ञापित किया और सभी को डायरी बुक देकर प्रोत्साहित किया..!!
दर्शकों में मनीष सिंह, श्रीकांत पांडेय, नवल श्रीवास्तव, विश्वास यादव, आदित्य गुप्ता, अक्षित वशिष्ठ, प्रत्युष गुप्ता, पुनीत कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे..!!
रिपोर्ट - अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment