उत्तराखंडः बर्ड फ्लू से निपटने के लिए राज्य और जिला स्तर पर समितियां गठित - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 12 January 2021

उत्तराखंडः बर्ड फ्लू से निपटने के लिए राज्य और जिला स्तर पर समितियां गठित

 देश के विभिन्न राज्यों में बर्ड फ्लू का संक्रमण मिलने के बाद उत्तराखंड  सरकार ने इस बीमारी की आशंका के मद्देनजर इसके प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्यस्तरीय और जिलास्तरीय समितियों का गठन किया है। राज्यस्तरीय समिति में एक अध्यक्ष और 8 सदस्य और जिलास्तरीय समितियों में एक अध्यक्ष तथा तीन सदस्य होंगे।



शासन सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम द्वारा मंगलवार को यहां इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार राज्यस्तरीय समिति में उत्तराखंड शासन के अपर मुख्य सचिव/कृषि उत्पादन आयुक्त को अध्यक्ष नामित किया गया है। प्रमुख सचिव/सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सचिव पशुपालन विभाग, उप कुलपति गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, प्रमुख वन संरक्षक, महानिदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मुख्य वन जीव प्रतिपालक बतौर सदस्य होंगे और निदेशक पशुपालन विभाग सदस्य सचिव एवं संयोजक होंगे। 

जिलास्तरीय समिति में संबंधित जिले के जिलाधिकारी इसके अध्यक्ष होंगे जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी और जिले के समस्त प्रभागीय वनाधिकारी बतौर सदस्य होंगे तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदस्य सचिव एवं संयोजक होंगे। 

ये समितियां राज्य में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन एवं अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad