मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री
ने अपने ट्वीट में कहा कि वैश्विक क्षितिज को भारतीय अध्यात्म एवं
संस्कृति की सुगंध से सुवासित करने वाले युवा सन्यासी, भारतीय मेधा के
अप्रतिम प्रतिमान, युवाओं के प्रेरणास्रोत, युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद
जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन एवं देश के सभी युवाओं को "राष्ट्रीय युवा
दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं।
उत्तर
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ट्वीट किया कि महान
विचारक और देश के युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती विनम्र
अभिवादन। राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं।
उपमुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि 'उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक
कि अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाओ।' भारतीय हिन्दू धर्म, दर्शन एवं सनातन
संस्कृति से सम्पूर्ण विश्व को आलोकित करने वाले आध्यात्मिक गुरु स्वामी
विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने आज
शिमला स्ट्रीट कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास पर पहुंच कर
उनकी जयंती के शुभ अवसर पर उन्हें नमन किया और उनके आवास पर स्थापित
शिवलिंग की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि मैं उस
जगह पर आया हूं जो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए महान है।
वहीं
केशव मौर्य ने अपने ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देश
एवं प्रदेश के समस्त युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारी सरकार
युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण हेतु कृत संकल्पित है। केंद्र व प्रदेश
सरकार 'युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है।
उपमुख्यमंत्री
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कोटि-कोटि नमन और
मैं सभी युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। विवेकानंद
जी के विचारों में वह क्रांति और तेज है, जो युवाओं में नई ऊर्जा और
सकारात्कमता का संचार कर उन्हें सदैव प्रेरित करते हैं।
समाजवादी
पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती व
'राष्ट्रीय युवा दिवस' की सबको हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि आज
प्रदेश भर में युवाओं से जुड़े बेरोजगारी, शैक्षिक समस्याओं, युवतियों की
सुरक्षा व अन्य मुद्दों पर सपा आयोजित कर रही है 'युवा घेरा।' आह्वान है
युवतियां-युवक बढ़चढ़कर हिस्सा लें।
भाजपा
के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विश्व धर्म महासभा में
भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाले वेदान्त के विख्यात और
प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु, युवाओं के प्रेरणा स्रोत, सम्पूर्ण भारतवर्ष
के गौरव स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। इसके अलावा प्रदेश
सरकार के अन्य मंत्रियों, कई नेताओं ने भी भारतीय संस्कृति का विश्वघोष
करने वाले युवा प्ररेणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा
दिवस पर उन्हें नमन किया है।
No comments:
Post a Comment