भारतीय महिला हॉकी टीम की अर्जेंटीना दौरे पर पहली हार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 24 January 2021

भारतीय महिला हॉकी टीम की अर्जेंटीना दौरे पर पहली हार

 भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना दौरे पर करारी हार का सामना करना पड़ा जिसे मेजबान बी टीम ने 2 . 1 से मात दी ।

अर्जेटीना के लिये सोल पागेला ने 11वें मिनट में गोल किया जबकि भारतीय फारवर्ड सलीमा टेटे ने 54वें मिनट में बराबरी का गोल दागा । 



इसके तीन मिनट बाद ही हालांकि भारतीय रक्षापंक्ति में सेंध लगाकर आगस्टिना गोर्जेलानी ने अर्जेंटीना के लिये विजयी गोल कर दिया ।

पिछले मैचों में भारत ने अर्जेंटीना की जूनियर टीम के साथ 2 . 2 और 1 . 1 से ड्रॉ खेला था ।

मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,‘‘ हमने आज मजबूत अर्जेंटीना टीम से खेला जिसमें उसकी सीनियर टीम के कई खिलाड़ी थे । अगले सप्ताह सीनियर टीम के खिलाफ खेलने से पहले यह अच्छी तैयारी थी । हमने नियमित समय खत्म होने से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर गंवाया जिसमें सुधार करना होगा ।’’

मेजबान टीम ने शुरू ही से आक्रामक हॉकी खेली और छह मिनट के भीतर लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर बनाये । गोलकीपर रजनी ने हालांकि गोल नहीं होने दिये ।

मेजबान ने हालांकि 11वें मिनट में पागेला के गोल के दम पर बढत बना ली । अर्जेंटीना के अडिग रक्षण के कारण भारतीय टीम पेनल्टी कॉर्नर नहीं बना सकी । भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर 23वें मिनट में मिला लेकिन गुरजीत कौर इस पर गोल नहीं कर सकी ।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad