ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी
और वैश्विक स्तर पर अड़चनों के बावजूद चालू वित्त वर्ष में अभी तक राज्य के
निर्यात में 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पटनायक ने राज्य निर्यात पुरस्कार समारोह-2021 को वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं इस उल्लेखनीय उपलब्धि
के लिए राज्य के निर्यातक समुदाय को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह
रुख आगामी वर्षों में भी जारी रहेगा।’’
उन्होंने कहा कि ओडिशा कारोबार सुगमता और ‘टी5’ यानी टीमवर्क,
प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता, समय पर कार्य के जरिये के बदलाव से निर्यात के
लिए अनुकूल माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक (ईपीआई)-2020 में ओडिशा शीर्ष पांच राज्यों में है।
No comments:
Post a Comment