वायुसेना प्रमुख बोले- चीन को देंगे मुंहतोड़ जवाब - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 24 January 2021

वायुसेना प्रमुख बोले- चीन को देंगे मुंहतोड़ जवाब

 भारत और फ्रांस की वायुसेनाओं के बीच जोधपुर में चल रहे पांच दिवसीय युद्धाभ्‍यास 'एक्सरसाइज डेजर्ट नाइट 21' के चौथे दिन शनिवार को फ्रांसीसी एमआरटीटी विमान ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों मिराज-2000, सुखोई-30 और राफेल में एयर रिफ्यूलिंग का प्रदर्शन किया। फ्रांसीसी वायुसेना के मेजर जनरल लॉरेंट लेर्बेट ने एयरबेस से सुखोई-30 में उड़ान भरी। आज वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भी युद्धाभ्यास देखा और ​चीन को सख्त चेतावनी दी कि​ एलएसी पर यदि कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई की तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे। भारतीय वायुसेना दुश्‍मन को उसकी हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देगी। 

 
भारत और फ्रांस की वायु सेनाएं राफेल जेट विमानों के साथ जोधपुर में पांच दिवसीय संयुक्‍त युद्धाभ्यास कर रही हैं। इस दौरान दोनों देशों के विमानों ने कई जटिल हवाई तकनीकों का प्रदर्शन किया है। बीते दिनों सैन्य बलों के प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भी 'एक्सरसाइज डेजर्ट नाईट 21' के अभ्यास का जायजा लिया था। उन्होंने भी फ्रांसीसी वायु सेना के फीनिक्स एयरबस ए-330 में उड़ान भरी थी। भारतीय वायु सेना ने आज युद्धाभ्यास की एक वीडियो क्लिप क्लिप को साझा करते हुए कहा, "कहीं स्वर्ग और पृथ्वी के बीच, घातक पक्षी अपनी प्यास बुझाते हैं!" वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शनिवार को जोधपुर एसरबेस पर दोनों देशों के चल रहे युद्धाभ्यास को देखा और फ़्रांसीसी अधिकारियों से बात की। 

 

एयर चीफ मार्शल ने जोधपुर एयरबेस से चीन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एलएसी पर कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई की गई तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे बल्कि हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। एयर चीफ मार्शल भदौरिया का यह बयान उस समय आया है जब भारत और चीन के बीच अटकी पड़ी 9वें दौर की सैन्य वार्ता 24 जनवरी को होने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत को अभी तक आठ राफेल लड़ाकू विमान मिल चुके हैं जबकि तीन राफेल इस महीने तक अभी और आने हैं। अगले दो महीनों में भी राफेल विमानों के आने का सिलसिला जारी रहेगा। भारतीय पायलटों के लिए राफेल ट्रेनिंग बैच भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत तीन बैच फ्रांस में आयोजित हो रहे हैं और कुछ भारत में आयोजित हो रहे हैं। उम्‍मीद है कि अगले साल तक फ्रांस से सभी राफेल विमानों की आपूर्ति हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad