इग्नू की परीक्षाएं 8 फरवरी से, 7 लाख छात्रों के लिए बनाये 837 परीक्षा केंद्र - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 February 2021

इग्नू की परीक्षाएं 8 फरवरी से, 7 लाख छात्रों के लिए बनाये 837 परीक्षा केंद्र

 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसम्बर-2020 में होने वाली परीक्षाएं अब 8 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाएं एक माह से अधिक समय तक चलेंगी। इसमें लगभग सात लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।  

इग्नू ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि विश्वविद्यालय की दिसम्बर-2020 टर्म-एंड परीक्षा 8 फरवरी से शुरू होंगी और अंतिम परीक्षा 13 मार्च को होगी। विश्वविद्यालय ने इसके लिए देशभर में कुल 837 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इनमें कैदियों के लिए जेलों में 104 और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए 19 विदेशी परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं। 

इग्नू ने परीक्षा के लिए 6 लाख 90 हजार 668 छात्रों को हॉल टिकट (परीक्षा सूचना पर्ची) जारी की हैं। हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं।

 


 

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad