आगरा : खुर्जा से भाऊपुर जा रही मालगाड़ी पर फायरिंग, बाल-बाल बचे लोको पायलट - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 February 2021

आगरा : खुर्जा से भाऊपुर जा रही मालगाड़ी पर फायरिंग, बाल-बाल बचे लोको पायलट

 आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में खंभा नंबर 733 के निकट तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने मालगाड़ी केएन-5 के लोको पायलट पर फायरिंग कर दी। गाड़ी तेज होने की वजह से पायलट बाल-बाल बच गये। इस घटना के बाद डीएफसीसी और आरपीएफ मुस्तैद हो गयी है।



मालगाड़ी में चल रहे टूंडला हेड क्वार्टर के लोको पायलट मान सिंह मीणा और असिस्टेंट लोको पायलट शशि रंजन ने प्रारम्भिक पूछताछ पर बताया कि न्यू खुर्जा से मालगाड़ी न्यू भाऊपुर के लिए रवाना हुई थी। आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में खंभा नंबर 733 के निकट किसी ने ट्रेन पर फायरिंग कर दी। इससे चालक बाल-बाल बच गए। फायरिंग करने वाले हमलावर अपने चेहरे को कपड़े से ढके हुए थे। गोली चलने की आवाज सुनकर लोको पायलट असिस्टेंट लोको पायलट के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इस घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी। सुरक्षा के कारणों से न्यू टूंडला स्टेशन पर नहीं रोकी गई है। पहले यह ट्रेन इसी स्टेशन पर रुकनी थी।  

इस घटना से रेलवे अधिकारियों ने डीएफसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस अधिकारियों को भी अवगत कराया है। आगरा पुलिस और जीआरपी, आरपीएफ घटना की जांच शुरु कर दी है। इधर मालगाड़ी में फायरिंग की घटना को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सेंट्रल पर मालगाड़ी को रोककर इंजन की जांच की जायेगी। फॉरेंसिक टीम इसकी जांच करेगी।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad