#प्राणघातक_हमला
अभी कल ही राज्य विधिज्ञ परिषद के आवाहन पर प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर थे अधिवक्ताओं के उत्पीड़न व हत्याओ के विरोध स्वरूप सभी ने अपना योगदान दिया ।
और आज ही अधिवक्ता समीर त्रिपाठी निराला के सुपुत्र पर प्राणघातक हमला हो गया । समीर त्रिपाठी निराला जी प्रयागराज भाजपा के वरिष्ठ प्रसिद्ध नेताओं में से एक है । जिनका समाज व संगठन में रुतबा है ।
अचानक रात्रि में उनके सुपुत्र के वाहन में अराजक तत्वों द्वारा,
रात्रि में उनके वाहन पर कई गोलियां चलाई गई,
जिससे परिवार व समाज में अफरा तफरी का माहौल है ,परिवार को सांत्वना देने पहुंचे कोरोना महायोद्धा पूर्व महासचिव अशोक कुमार सिंह साथी अधिवक्ताओ के साथ घटना स्थल पर पहुँचे, आपको बता दे कि घटने
प्राथमिकी भी रात्रि में लिखी गई है ।प्रशासन द्वारा जल्द ही उचित कार्यवाही करने का अस्वाशन मिला । उधर परिजन नाराज व हमले से बहुत डरे सहमे हुए है ।
पीड़ित के पिता व अशोक सिंह जी के अनुसार
शीघ्र ही हमलावरो की गिरफ्तारी होनी चाहिए ।साथ ही निराला जी वरिष्ठ भाजपा नेता है उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि इस समय अधिवक्ता समाज अत्यन्त ही विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है , सम्बन्धित घटना को लेकर जल्द जल्द ही मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में रखने की बात कही ।
रिपोर्ट - अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment