हजारे फाइनल: कौशिक के शतक से उत्तर प्रदेश ने मुंबई को 313 रन का लक्ष्य दिया - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 March 2021

हजारे फाइनल: कौशिक के शतक से उत्तर प्रदेश ने मुंबई को 313 रन का लक्ष्य दिया

 सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक के नाबाद 158 रन की मदद से उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को यहां मुंबई के खिलाफ चार विकेट पर 312 रन बनाए।

कौशिक ने 156 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और चार छक्के मारे। उन्होंने समर्थ सिंह (55) के साथ पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़कर उत्तर प्रदेश को शानदार शुरुआत दिलाई। समर्थ ने 73 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे।

उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में सतर्क रवैया अपनाया। समर्थ ने पांचवें ओवर में टीम की ओर से पहली बाउंड्री लगाई।

धीमी शुरुआत के बाद कौशिक ने अच्छी लय में बल्लेबाजी की। उन्होंने आठवें ओवर में दो चौके और एक छक्के की बदौलत 14 रन बटोरे।



कौशिक ने 75 जबकि समर्थ ने 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

इस बीच मुंबई के कप्तान पृथ्वी साव को 24वें ओवर में पहली स्लिप में क्षेत्ररक्षण करते हुए बायें पैर में गेंद लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा लेकिन उपचार के बाद वह क्षेत्ररक्षण के लिए लौटे।

स्पिनरों ने इसके बाद जल्दी जल्दी दो विकेट चटकाकर मुंबई को वापसी दिलाई। लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी (71 रन पर एक विकेट) ने तेज गेंद पर समर्थ को पगबाधा किया।

आफ स्पिनर तनुश कोटियान (54 रन पर दो विकेट) ने करण शर्मा (00) को विकेटकीपर आदित्य तारे के हाथों कैच कराके उत्तर प्रदेश का स्कोर दो विकेट पर 123 रन किया।

प्रियम गर्ग ने 21 रन बनाने के बाद कोटियान की गेंद पर मिड आफ पर शिवम दुबे को कैच थमाया।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad