मुंबई के कप्तान पृथ्वी साव को रविवार को यहां उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय
हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में क्षेत्ररक्षण के
दौरान पैर में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर ले जाया गया।
मौजूदा
टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर पृथ्वी को उत्तर प्रदेश की पारी के 24वें ओवर
में पहली स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी। उत्तर प्रदेश के सलामी
बल्लेबाज माधव कौशिक ने युवा लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी पर शॉट खेला तो
गेंद जाकर पृथ्वी को लगी।
गेंद पृथ्वी के बायें पैर के आगे के
हिस्से (शिन) पर लगी और दायें हाथ का यह बल्लेबाज दर्द से कराहते हुए मैदान
पर गिर गया। पृथ्वी ने अब तक टूर्नामेंट में एक नाबाद दोहरे शतक सहित कुल
चार शतक जड़े हैं।
फिजियो और टीम के साथी इसके बाद पृथ्वी को मैदान
से बाहर ले गए। चोट के उपचार के बाद हालांकि पृथ्वी ने क्षेत्ररक्षण के लिए
मैदान पर वापसी की।
Post Top Ad
Monday, 15 March 2021

पृथ्वी को फाइनल में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment