संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि यूरोपीय देशों समेत
विभिन्न देशों द्वारा एस्ट्राजेनेका के टीके के इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने
के बावजूद दुनियाभर में उसका कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम निर्बाध रूप
से चल रहा है।
एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाने के बाद कुछ लोगों के शरीर में रक्त
के थक्के जमने की जानकारी मिलने के चलते इन देशों ने टीके के इस्तेमाल पर
रोक लगा दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि उसे अपने कोवैक्सीन कार्यक्रम
के लिये एस्ट्राजेनेका से जो टीके मिल रहे हैं, उन्हें भारत और दक्षिण
कोरिया में बनाया जा रहा है और यूरोप में बन रहे टीकों के ऑर्डर पर रोक
लगाई गई है। इन टीकों को अधिकतर छोटी और मध्यम अर्थव्यवस्था वाले देशों को
भेजा जा रहा है।
संगठन की सहायक महानिदेशक मारियांगेला सिमाओ ने
कहा, 'हमें पता है कि ऐहतियाती तौर पर यह कदम उठाए गए हैं। मैं गैर यूरोपीय
देशों को बताना चाहती हूं कि अभी तक यूरोप में बन रहे टीकों के साथ
दिक्कतें सामने आई हैं और कोवैक्सीन कार्यक्रम के तहत प्रदान किये जा रहे
टीकों के साथ कोई समस्या नहीं है। '
गौरतलब है कि जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन समेत अधिकतर यूरोपीय
देशों ने हाल ही में एस्ट्राजेनेका टीके के इस्तेमाल पर रोक लगाई है। इन
देशों में टीके लगवाने के बाद शरीर में रक्त के थक्के जमने के मामले सामने
आए हैं।
Post Top Ad
Wednesday, 17 March 2021
Home
Health
International
एस्ट्राजेनेका: चिंताओं के बावजूद टीकाकरण कार्यक्रम निर्बाध रूप से चल रहा है - डब्ल्यूएचओ
एस्ट्राजेनेका: चिंताओं के बावजूद टीकाकरण कार्यक्रम निर्बाध रूप से चल रहा है - डब्ल्यूएचओ
Tags
# Health
# International
Share This
About National Adda
International
Labels:
Health,
International
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment