सुकमा : ट्रक में हुआ तीर बम से हमला, हेल्पर घायल - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 3 March 2021

सुकमा : ट्रक में हुआ तीर बम से हमला, हेल्पर घायल

 छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत नागलगुंडा के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सोमवार की रात अज्ञात आरोपितों ने ट्रक पर तीर बम से हमला कर दिया। हमले में ट्रक का हेल्पर घायल हो गया, जिसका इलाज दोरनापाल अस्पताल में किया जा रहा है। 



प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब 9:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में वाहनों को रोकने की कोशिश
कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा की जा रही थी।  इस दौरान वाहन चालक गाड़ी नहीं रोका।
इस बीच नक्सलियों ने ट्रक क्रमांक टीएस 28 टी 6219 पर तीर बम से हमला कर दिया। हमले में ट्रक का
हेल्पर घायल हो गया। सीआरपीएफ़ एवं पुलिस के जवान घायल हेल्पर को दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
इस मामले में एएसपी सुनील शर्मा ने बताया कि घटना स्थल का सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। जिस प्रकार पत्थर मारकर शीश तोड़ा है उससे यह घटना शरारती तत्वों के द्वारा किया गया लग रहा है। प्रथम दृष्टया ये घटना नक्सली वरदात प्रतीत नहीं हो रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है ।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad