सिक्किम राज्य में प्रस्तावित नगरपालिका चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। कल पहले दिन किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। मंगलवार को दूसरे दिन गंगटोक नगर निगम, सिंगताम नगर पंचायत और रंगपो नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के लिए कूल आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। उम्मीदवारों ने आज पूर्वी जिले के जिलापाल एवं रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन सौंपा।
लाक्पा
शेरपा और कुंगा भूटिया ने लोअर एमजी मार्ग-लाल बाजार वार्ड के लिए अपना
नामांकन दाखिल किया है। सोनाम पिंचो भूटिया और छेवांग रिनजिंग भूटिया ने
तादोंग वार्ड के लिए नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह, नर्बू तमांग ने पानी
हाउस वार्ड के लिए तथा प्रहलाद अग्रवाल ने ऊपरी एमजी मार्ग वार्ड के लिए
नामांकन दाखिल किया है। जबकि, श्रीमती रजनी सिंह सिंचुरी ने सिंगताम नगर
पंचायत के पीपल डांडा वार्ड और श्रीमती सुनीता शर्मा ने रंगपो नगर पंचायत
के माइनिंग वार्ड के लिए नामांकन दाखिल किया है।
उल्लेखनीय
है कि इस नगर निकाय चुनाव में कोई भी उम्मीदवार किसी भी राजनीतिक दल के
चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सकता है। सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी
मोर्चा पार्टी की सरकार ने सिक्किम म्युनिसिपल एक्ट, 2007 में संशोधन किया
है। इस नए कानून के तहत कोई भी उम्मीदवार किसी भी राजनीतिक दल के चिंह और
समर्थन में चुनाव नहीं लड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment