सपा महानगर की बैठक मे अखिलेश यादव पर योगी सरकार के फर्ज़ी मुक़दमा लिखने पर जताया विरोध - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 March 2021

सपा महानगर की बैठक मे अखिलेश यादव पर योगी सरकार के फर्ज़ी मुक़दमा लिखने पर जताया विरोध



समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता मे बैठक हुई जिसमे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर योगी सरकार के इशारे पर फर्ज़ी मुक़दमा लिखाने पर कड़ी निन्दा करते हुए रोष प्रकट किया गया।इफ्तेखार हुसैन ने कहा भाजपा के लोग समाजवादी पार्टी के बढ़ते क़दम से बौखला गए हैं।योगी जी से प्रदेश सम्भल नहीं पा रहा।युवा रोज़गार के लिए तो किसान अपने हक़ के लिए सड़कों पर हैं।बहन बेटियों की असमत तार तार हो रही है।आवाज़ उठाने वालों का गला घोंटा जा रहा।
योगी सरकार लोकतंत्र का मखौल उड़ा रही है।लेकिन सत्ता के नशे मे चूर सरकार विपक्षीयों की आवाज़ को उठाने वालों पर फर्ज़ी मुक़दमा क़ायम कर हताश करने की अपनी नाकाम कोशिश कर लोगों के सामने एक तानाशाह के रुप मे पेश कर रही।उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद ने कहा समाजवादी न तो मुक़दमे से डरते हैं और न ही इस तानाशाह से।२०२२ मे तानाशाह का तख्ता पलट जनता करेगी।महासचिव रवीन्द्र यादव ने संचालन करते हुए कार्यकर्ताओं को कहा की हर एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव बन जाए देखते है योगी सरकार कितने अखिलेश यादव पर मुक़दमा क़ायम करती है।अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने योगी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा की योगी बाबा की सरकार की मात्र एक उफलब्धि है बलात्कार मे प्रदेश नम्बर वन पर है।बलात्कारी योगी सरकार के मंत्रीयों के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं।जब्कि बलात्कार की शिकार का परिवार कहीं ट्रकों की पहियों के नीचे तो कहीं गोली और बम से दम तोड़ रहा है।बैठक में सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,महेन्द्र निषाद,मोइन हबीबी,वज़ीर खान,ओ०पी०यादव,अभिमन्यु पटेल,गिरजा शंकर यादव,एस पी श्रीवास्तव, शाहिद अब्बास रिज़वी,राकेश वर्मा,रीता मौर्या,सै०मो०अस्करी,अशोक मौर्या,वक़ार अहमद,सारिका सिंह यादव,रेनू गौतम बालमीकी,अब्दुल्ला तेहामी,अरुण सोनकर,सुनील कुशवाहा,राजेश कुमार उर्फ पप्पू पासी,आशीष पाल,पंकज साहु,सै०आसिफ हुसैन,आसिफ अन्सारी,नेपाल सिंह पटेल,ताहिर उमर,जयभारत यादव,सैफ उद्दीन राईन,आंकित सोनकर,अमित सोनकर,मुन्नीलाल दिवाकर,आशीष यादव,सुरेश कुमार श्रीवास्तव,जापान सिंह पटेल,दयाशंकर यादव,अंजली सोनकर,शमीम अहमद,अमित कुमार प्रजापति,मो०हाशिम,चन्द्रभान सिंह पटेल,राहुल रामदीन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad