सुमन_स्मृति #चिट्ठी #माँ_को#mothersday2021 - निखिल एस युवा - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 8 May 2021

सुमन_स्मृति #चिट्ठी #माँ_को#mothersday2021 - निखिल एस युवा

#सुमन_स्मृति #चिट्ठी #माँ_को
#mothersday2021 
माँ देखना तुम्हारा बेटा एक दिन इस दुनिया में तुम्हारे नाम के साथ ही इतिहास रचेगा..!!

तुम्हारी हर वो एक उम्मीद पर खरा उतरेगा जो तुमने हमेशा मुझपर की थी..!!

और समाजसेवा की जो नींव तुमने भरी थी अपनी जिंदगी में, उस नींव को पूरी भरकर एक मकाम हासिल करूँगा..!!

बस तुम तकलीफ में मत रहना, हमेशा खुश रहना..!!

और हां माँ आज न mothers day है, पिछली बार 13 मई को था तब तुम सजी धजी थी शादी में जाने के लिए तैयार हुई थी, इस बार भी सजना और सबको आशीर्वाद देना..!!

बाकी सब यहां ठीक है, तुम भी अपना ख्याल रखना..!!

और हां मिठाई से परहेज करना, ज्यादा आलू तो बिल्कुल भी नहीं... नहीं तो मैं भी ये सब खाने लगूंगा..!!

और देखना अगर कोई ग़लती करे तो डांट लगाना और अब तुम तो परियों के साथ रहती हो तो उनकी ताकत से इस समाज को साफ सुथरा बनाने में मेरी मदद करती रहना...इंसानियत ही मेरा कर्म और धर्म है ये सब तुम्हारी ही वजह से सम्भव था है और रहेगा मां..!!

Love you माँ
Miss you माँ

© Nikhil S Yuva

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad