कीमतों में आगः पेट्रोल-डीजल फिर महंगा, मुंबई में पेट्रोल 102 रु. लीटर के पार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 11 June 2021

कीमतों में आगः पेट्रोल-डीजल फिर महंगा, मुंबई में पेट्रोल 102 रु. लीटर के पार

 अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन बाद फिर दोनों ईंधनों की कीमत में इजाफा किया है। इसके साथ ही पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 102 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है।  


 

इंडियन ऑयल की वेबासइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 95.85 रुपये, 102.04 रुपये, 97.19 रुपये और 95.80 प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 86.75 रुपये, 94.15 रुपये, 91.42 रुपये और 89.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गौरतलब है कि देश में 135 जिले ऐसे है जहां पेट्रोल की कीमत 00 रुपये के ऊपर है। 

उल्‍लेखनीय है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में एक दिन पहले नरमी दिखा। कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 0.21 डॉलर घटकर 72.31 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.21 डॉलर घटकर 70.08 डॉलर प्रति बैरल के स्‍तर पर आ गया था। गौरतलब है कि पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 5.53 रुपये और डीजल 5.97 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad