अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अन्य देशों को कोविड-19 वैक्सीन देने को लेकर अमेरिका की नीति दुनिया के समाने रखी है। बाइडेन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अमेरिका अपने सभी नागरिकों को टीकाकरण से सुरक्षित करने के बाद अब विश्व को सुरक्षित करने की तैयारी कर रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की योजना का गुरुवार को खुलासा किया गया। बाइडेन प्रशासन की इस योजना के तहत 75 फीसदी अतिरिक्त खुराकें संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाई जा रही कोवैक्स के जरिए आपूर्ति की जाएंगी।
वहीं, इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आज ही टेलीफोन पर बात की है। इस पहल के तहत भारत को भी कोविड वैक्सीन के लिए मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर टीका साझा करने के लिए अमेरिकी रणनीति के तहत भारत को टीके की आपूर्ति को लेकर दिए गए आश्वासन की सराहना की गई है।
No comments:
Post a Comment