भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू, योगी आदित्यनाथ के दमन से नहीं डरूंगा : अफजाल अंसारी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 4 June 2021

भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू, योगी आदित्यनाथ के दमन से नहीं डरूंगा : अफजाल अंसारी

 गाजीपुर जनपद में एक ऑडियो क्लिप पिछले दिनों से वायरल हो रही है। जिसमें बातचीत के आधार पर लोगों द्वारा सांसद अफजाल अंसारी व भाजपा नेता विजय शंकर राय को आपस में बातचीत करते हुए सुना जा रहा है। 


खास बात यह की भाजपा के कद्दावर नेता अपने घर से ही किसी व्यक्ति को ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ाना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने समर्थन के बाबत बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को फोन कर समर्थन की गुहार लगाई है। 

 इस वायरल ऑडियो क्लिप के अनुसार अफजाल अंसारी ने समर्थन का कोई आश्वासन तो नहीं दिया बल्कि नेताजी की पूरी पोल ही खोल डाली। जिसमें अफजाल अंसारी यहां तक कहते नजर आ रहे हैं कि आपसे तो कोई दरवाजा छूटा नहीं है। वही 'ऊंट चुरावे निहरल जाय' जैसे देहाती कहावत की चुटकी भी मारी है। 

भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू, योगी के दमन से नहीं डरूंगा

बातचीत के दौरान ही अफजाल अंसारी ने कहाकि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, अब अधिकारियों का टेंपरेचर भी डाउन होगा। साथ ही कहा कि वह योगी आदित्यनाथ के दमन से डरने वाले नहीं हैं बल्कि सारा दमन सूद ब्याज के साथ उनके पक्ष में आ जाएगा। कुल मिलाकर 23 मिनट 13 सेकंड के ऑडियो वायरल में भाजपा नेता विजय शंकर राय के लिए सिर मुड़ाते ही ओले पड़े साबित होता नजर आ रहा है। 

23 मिनट के बातचीत में 16 बार भाजपा नेता ने मीटिंग की लगाई गुहार

 गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ चुके कद्दावर भाजपा नेता विजय शंकर राय द्वारा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बसपा सांसद अफजाल अंसारी से समर्थन के लिए किए गए फोन में 23 मिनट के दौरान 16 बार व्यक्तिगत बैठकर बातचीत करने की मांग रखी गई। जिसपर हर बार बसपा सांसद ने उनकी बात को टाल दिया। इतना ही नहीं बसपा सांसद ने उनसे यहां तक कह दिया कि आप तो हर दरवाजा देख चुके हैं ऐसे में आपसे क्या छुपा है। 

 गौरतलब है कि विजय शंकर राय भाजपा व संघ की राजनीति करते थे, जो बाद में बसपा में भी शामिल होकर बसपा के टिकट पर भी चुनाव लड़ चुके हैं। वह फिलहाल व भाजपा की राजनीति कर रहे हैं। 

 

'ऊंट चोरावे निहूरल जाय' संभव नहीं

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने समर्थन की आस में फोन किए भाजपा नेता से कहा कि खुलकर आइए तब आप के विषय में सोचा जा सकता है। लुकाछिपी का खेल उन्हें पसंद नहीं है। खांटी गवई कहावत कहते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि "ऊंट चोरावे निहूरल जाय" संभव नहीं है। आप चाहते हैं कि पर्दे की आड़ में सब कुछ हो जाए यह संभव नहीं है। हालांकि भाजपा नेता यह कहते नजर आए कि पर्दे की आड़ में भी बहुत कुछ संभव हो जाता है। लेकिन अफजाल अंसारी ने उन्हें सीधे कपड़ा उतारने का न्योता दे दिया। 

ऑडियो वायरल कर अफजाल अंसारी ने साधे कई निशाने! 

एक तरफ जहां लोग बसपा सांसद व भाजपा नेता के मध्य हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनते जा रहे हैं। वहीं यह यक्ष प्रश्न भी खड़ा हो गया कि यह कॉल रिकॉर्डिंग किसने वायरल किया। लोगों की मानें तो जिस तरह से इस बातचीत की रिकॉर्डिंग में भाजपा नेता की फजीहत होती नजर आ रही है। उससे यह स्पष्ट है कि यह कॉल रिकॉर्ड उन्होंने वायरल नहीं किया है। तो क्या फिर बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने यह रिकॉर्ड वायरल किया है। लोगों ने कहा राजनीति के अपने फन के माहिर अफजाल अंसारी ने इस कॉल रिकॉर्डिंग के माध्यम से भाजपा नेता की फजीहत तो करा ही दी। उसने अपने मन की पूरी भड़ास भी निकाल दिया है। 

इस बातचीत में अफजाल अंसारी ने जहां पंचायत व ब्लॉक प्रमुख की राजनीति करने वाले गवई राजनीतिज्ञों की चर्चा की। वहीं योगी आदित्यनाथ व सरकार पर भड़ास तक निकाली है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad