रायपुर : एक साथ तीन हजार 229 जोड़ों का विवाह कराने पर छत्‍तीसगढ़ को मिला वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 11 June 2021

रायपुर : एक साथ तीन हजार 229 जोड़ों का विवाह कराने पर छत्‍तीसगढ़ को मिला वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र

 महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया को उनके राजधानी स्थित निवास कार्यालय में गोल्डन बुक की अधिकृत प्रतिनिधि सोनल राजेश शर्मा ने छत्तीसगढ़ में एक साथ तीन हजार 229 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक भी उपस्थित थीं। 



उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में विगत 27 फरवरी को छत्तीसगढ़ में पहली बार 22 जिलों में एक साथ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। सभी जिलों को राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोड़ा गया था। राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री
बघेल शामिल होकर विभिन्न जिले के नवविवाहित जोड़ो से बातचीत कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया था। 

महिला एवं बाल विकास मंत्री भेंड़िया ने इस अवसर पर कहा कि मंहगाई के समय में कम खर्च में शादी के लिए सामूहिक कन्या विवाह एक अच्छी योजना है। प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर 25 हजार रुपये का प्रावधान किया है, इसी प्रकार दिव्यांग जोड़ों के लिए विवाह की प्रोत्साहन राशि भी 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है। इन योजनाओं का फायदा अधिक से अधिक परिवारों तक पहुँच सके इसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad