पहली तिमाही में वाहन कलपुर्जा उद्योग का परिचालन लाभ 70 प्रतिशत घटेगा : इक्रा - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 23 June 2021

पहली तिमाही में वाहन कलपुर्जा उद्योग का परिचालन लाभ 70 प्रतिशत घटेगा : इक्रा

 कोविड-19 की दूसरी लहर से हुई अड़चनों की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वाहन कलपुर्जा उद्योग के परिचालन लाभ में 70 प्रतिशत की गिरावट आएगी। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह अनुमान लगाया है।

इक्रा ने कहा कि वाहन कलपुर्जा विनिर्माताओं की दिक्कतें जिंस कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से और बढ़ेंगी।

इक्रा का अनुमान है कि तिमाही दर तिमाही आधार पर उद्योग के राजस्व में 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट आएगी। ऐसे में क्रमिक आधार पर पहली तिमाही में उद्योग की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन पूर्व कमाई (ईबीआईटीडीए) में 70 प्रतिशत की कमी आएगी।

इक्रा ने कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान लॉकडाउन अंकुशों की वजह से घरेलू मांग नीचे आने के बीच उद्योग को निर्यात से मदद मिली है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि पूरी तरह घरेलू बाजार पर निर्भर आपूर्तिकर्ता इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए है।

इक्रा ने कहा कि लघु अवधि में कुछ दिक्कतों के बावजूद उसका अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में वाहन कलपुर्जा उद्योग का राजस्व 20 से 23 प्रतिशत बढ़ेगा।

इक्रा ने कहा कि कुल मिलाकर उद्योग का राजस्व पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की तिमाही की तुलना में लगभग दोगुना रहेगा।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad