वैक्सीन की किल्लत के चलते बुधवार को कोलकाता में कोविशील्ड का टीकाकरण बंद रहा। शहर के 103 स्वास्थ्य केंद्रों और 18 मेगा सेंटरों पर कोविशील्ड का डोज नहीं दिया गया।
उक्त
जानकारी कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य प्रशासक अतिन घोष ने दी है।
हालांकि 41 केंद्रों पर कोवैक्सीन के टीके लगाये गये। उन्होंने कहा कि
वैक्सीन की कमी के कारण शहर के 103 स्वास्थ्य सेंटर और 18 मेगा सेंटरों पर
कोविशील्ड टीकाकरण बंद रखना पडा।
उल्लेखनीय
है कि कलकत्ता नगर निगम द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत महानगर में
टीकाकरण किया जा रहा है। हालांकि, कोरोना वैक्सीन की अपर्याप्तता के कारण
बीच बीच मे बाधा उत्पन्न हो रही है।
No comments:
Post a Comment