नोएडा की फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 11 June 2021

नोएडा की फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं

 नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां भी खाक हो गयी। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।



मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित एक फैक्ट्री में सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन फैक्ट्री परिसर में खड़ी कुछ कार तथा अन्य गाड़ियां खाक हो गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारणों तथा नुकसान का पुलिस पता लगा रही है।

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री की इमारत का एक बड़ा हिस्सा शीशे का होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएफओ ने बताया कि आग सर्वर रूम में लगी थी। उन्होंने बताया कि इमारत में कुछ कार्यालय भी हैं, उनको भी आग से नुकसान हुआ है।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad