जिले के कालपी कस्बे में यमुना नदी में स्नान करने के लिए गए दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने भारी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह दोनों के शव नदी से निकाले।
कालपी कोतवाली के प्रभारी
निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को पांच दोस्त- किशन,
अर्पित, कन्हैया, राहुल और प्रांशु यमुना नदी में नहाने के लिए किलाघाट गए
थे। नहाते समय ये युवक पानी में खड़े होकर सेल्फी लेने लगे तभी कन्हैया और
राहुल (उम्र करीब 20 से 22 साल) का संतुलन बिगड़ गया और दोनों गहरे पानी
में चले गए। उनके साथी उन्हें बचाने में असफल रहे।
सिंह ने बताया
कि साथी युवकों ने कन्हैया एवं राहुल के परिजनों को उनके यमुना नदी में
डूब जाने की सूचना दी। सूचना मिलते ही सभी परिजन कोतवाली कालपी पहुंचे और
पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस दल ने तत्काल गोताखोरों को बुलाया।
करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह गोताखोरों ने कन्हैया एवं
राहुल के शव गहरे पानी से निकाले।
No comments:
Post a Comment