थाना कलान क्षेत्र में शादी के कार्ड बांटने जा रहे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना
मिर्जापुर क्षेत्र के गांव सरैया निवासी राजपाल (40) ने बेटी अनिता का
रिश्ता कलान क्षेत्र के गांव श्रीनगर निवासी लालू के साथ तय किया था। 17
जून को बारात आनी थी। गुरुवार को राजपाल गांव के ही अवधेश के साथ
मोटरसाइकिल से कार्ड बांटने श्रीनगर गांव की तरफ जा रहे थे। कलान क्षेत्र
में कानपुर-मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर गुंदौरा दाउदपुर गांव के पास सामने से
आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल सवार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
राजपाल समेत दोनों मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच
मिर्जापुर की तरह से एक तेज रफ्तार ट्रक आ गया। जबतक राजपाल संभल पाते ट्रक
ने उनको रौंद दिया।
राजपाल
की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अवधेश व दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार जनपद
बदायूं थाना अलापुर क्षेत्र निवासी पंकज व अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कलान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर
भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं
राजपाल की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
No comments:
Post a Comment