प्रधानाचार्य व छात्र के बीच हाथापाई हुई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई समर्थन में आए एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनकी टीम - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 11 August 2021

प्रधानाचार्य व छात्र के बीच हाथापाई हुई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई समर्थन में आए एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनकी टीम

प्रयागराज,
इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष शिवम प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रधानाचार्य के वीडियो पर प्रतिक्रिया जानने के लिए छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण में शिक्षको से वार्ता की..!!
राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई निखिल श्रीवास्तव ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि 2 दिन पूर्व इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों के प्रवेश शुल्क जमा करने को लेकर हुई अव्यवस्था के चलते प्रधानाचार्य व छात्र के बीच हाथापाई हुई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और उस वीडियो में एक शिक्षक के द्वारा की गई अभद्रतापूर्ण व्यवहार के चलते विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुँची है...जिसको सुधार करने के लिए इलाहाबाद एनएसयूआई के छात्रों ने प्रधानचार्य से वार्ता कर छात्र-शिक्षक समन्वय बैठाने की बात की, लेकिन प्रधानाचार्य के गर्म रवैये के चलते आज भी उन्होंने महाविद्यालय आने से मना कर दिया, जिसकी वजह से हम लोगों को पुलिस प्रशासन के पास जाकर मदद की गुहार लगानी पड़ी है...!! अगर ऐसे ही प्रधानाचार्य बात करने से दूर भागते रहेंगे तो उन्हें इस्तीफा देकर घर की समस्याओं को सुलझाने के काम को करना चाहिए..!!
वहां उपस्थित छात्रनेता रौनक तिवारी आज़ाद ने शिक्षकों से बात करने के दौरान कहा कि प्रधानाचार्य महोदय महाविद्यालय कभी भी समय से नहीं आते है और न ही महाविद्यालय की कमियों को सुधारने में छात्रनेताओं व छात्रों की मदद करते है...उन्होंने भी अड़ियल रवैये का जिक्र किया..!!
उसके पश्चात भी प्रधानाचार्य के उपस्थित न होने पर सभी छात्रनेता व छात्र महाविद्यालय निकट स्थित थाना कीडगंज पहुँचकर छात्र-शिक्षक में हुए विवाद की निष्पक्ष जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा...!!
और पुलिस अधिकारियों ने भी महाविद्यालय उनके साथ जाकर वहां की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया..!!
इस दौरान एनएसयूआई इकाई उपाध्यक्ष सुनील यादव, इकाई महासचिव निशांत शुक्ला, इकाई सचिव सच्चिदानंद द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ओंकार शास्त्री, सत्यम तिवारी, साईं गोविंद, रौनक तिवारी, सुजीत कुमार मल्ल, सत्येंद्र यादव समेत कई छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - अंजनी त्रिपाठी 

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad