एनएसयूआई ने निकाला मृतक अंकिता मिश्र के लिए कैंडल मार्च.. - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 19 August 2021

एनएसयूआई ने निकाला मृतक अंकिता मिश्र के लिए कैंडल मार्च..

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन से एनएसयूआई छात्रनेताओं ने गांधी प्रतिमा बालसन चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला..!!
राष्ट्रीय संयोजक निखिल श्रीवास्तव ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि झूंसी थाना क्षेत्र के ग्राम नीबी बजहाँ की निवासी अंकिता मिश्रा की संदिग्ध हालत में 16 अगस्त को तालाब में लाश मिली, जिसके बाद वो परिजनों से मिलें और पुलिस प्रशासन को कार्यवाही में तेजी लाने की मांग की..!! आज उसी क्रम में कैंडल मार्च निकालकर मृतका को अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि दी और शासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की..!!
कैंडल मार्च में प्रमुख रुप से अमित द्विवेदी, चंद्रशेखर अधिकारी, शिवम प्रताप सिंह, जितेश मिश्र, सूरज शुक्ल, हरिकेश हैरी, रितेश, कामेश्वर सोनकर, विनोद कुमार शर्मा, पंकज पटेल, अजीत पासी, चक्रधारी तिवारी, अविनाश शुक्ला, सच्चिदानंद द्विवेदी समेत कई छात्रनेता शामिल रहे..!!
रिपोर्ट - अंजनी त्रिपाठी

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad