शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 73.68 पर पहुंचा - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 14 September 2021

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 73.68 पर पहुंचा

 विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर में मजबूती के साथ सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया उसके मुकाबले 18 पैसे टूटकर 73.68 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख से भी स्थानीय मुद्रा में गिरावट आई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.63 पर खुला और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 73.68 पर आ गया।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.50 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा बाजार शुक्रवार को गणेश चतुर्थी की वजह से बंद था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 92.66 पर आ गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 423.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला सूचकांक 257.89 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,047.18 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 69.60 अंक या 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,299.65 पर कारोबार कर रहा था।

वहीं वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.41 प्रतिशत बढ़कर 73.22 डॉलर प्रति बैरल हो गया।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad