आईआईएम उदयपुर एफटी-एमआईएम रैंकिंग में शीर्ष 100 बी-स्कूलों में शामिल - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 15 October 2021

आईआईएम उदयपुर एफटी-एमआईएम रैंकिंग में शीर्ष 100 बी-स्कूलों में शामिल

 भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर को फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) प्रबंधन में परास्नातक (एमआईएम) वैश्विक रैकिंग में लगातार तीसरे साल शीर्ष 100 बिजनेस स्कूलों में शामिल किया गया है। 



दो साल के एमबीए कार्यक्रम के लिए आईआईएम उदयपुर की रैकिंग 82वीं है।

आईएमएम, उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर जनत शाह ने कहा, ‘‘यह लगातार तीसरा साल है, जब संस्थान को एफटी एमआईएम रैंकिंग में स्थान मिला है, जिसे बी-स्कूल के लिए उत्कृष्टता के प्रमुख संकेतकों में माना जाता है।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय प्रबंधन संस्थानों में आईआईएम - उदयपुर, आईआईएम - अहमदाबाद और आईआईएम - बैंगलोर को ही इस सूची में स्थान मिला है।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad