पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा
और ईंधन की कीमतों में एक बार फिर 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ
देश भर में इनके दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
सार्वजनिक
क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में
पेट्रोल की कीमत 105.14 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.09 रुपये प्रति
लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
मुंबई में डीजल अब 101.78 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है, जबकि दिल्ली में इसके लिए 93.87 रुपये देने पड़ रहे हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का
यह लगातार दूसरा दिन है। इससे पहले 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव
नहीं हुआ था।
देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले
से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश,
राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़
और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार
कर गई हैं।
स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं।
Post Top Ad
Friday, 15 October 2021

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी
Tags
# Economics
Share This

About National Adda
Economics
Labels:
Economics
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment