भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि हार्दिक पंड्या का छठे नंबर
के बल्लेबाज के रूप में कौशल इतना अहम है कि रातों रात उनका विकल्प नहीं
खोजा जा सकता है और अगर वह टी20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं भी करते हैं तब
भी अंतिम एकादश में उनकी जगह पक्की है।
पंड्या ने 2019 में अपनी
पीठ के निचले हिस्से का आपरेशन करवाया था और उसके बाद वह कभी कभार ही
गेंदबाजी कर पाये जिससे यह सवाल उठने लगे कि क्या वह इस महत्वपूर्ण
टूर्नामेंट में केवल बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।
कोहली ने हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर इस चर्चा को यहीं पर समाप्त करने की कोशिश की।
कोहली
से संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति
में क्या पंड्या का चयन किया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो
मुझे लगता है कि हार्दिक की फिटनेस लगातार बेहतर होती जा रही है और उसे
देखते हुए वह टूर्नामेंट के किसी चरण में हमारे लिये दो ओवर कर सकते हैं।
’’
कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में स्वयं गेंदबाजी की और उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनके पास विकल्प हैं।
उन्होंने
कहा, ‘‘हमारा मानना है कि जब तक वह गेंदबाजी शुरू नहीं करता तब तक हम अपने
पास मौजूद विकल्पों का पूरा उपयोग कर सकते हैं। हमने एक या दो ओवर करने के
लिये कुछ अन्य विकल्पों पर विचार किया है। इसलिए हम बिल्कुल भी परेशान
नहीं हैं। उस स्थान पर उसकी जो अहमियत है उसे कोई अन्य रातों रात तैयार
नहीं कर सकता।’’
पंड्या ने 2020 के आखिर में आस्ट्रेलिया में टी20 श्रृंखला में
विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में हिस्सा लिया था और अच्छा प्रदर्शन किया था।
Post Top Ad
Monday, 25 October 2021

हार्दिक की छठे नंबर पर अहमियत जानते हैं, रातों रात नहीं ढूंढ सकते विकल्प : कोहली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment