लैटेंट व्यू एनॉलिटिक्स ने अपने 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक
निर्गम (आईपीओ) के लिए 190 से 197 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया
है। कंपनी का आईपीओ 10 नवंबर को खुल रहा है।
कंपनी ने बुधवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन दिन
का आईपीओ 12 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक नौ नवंबर को शेयरों के लिए
बोली लगा सकेंगे।
आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी
किए जाएंगे। इसके अलावा एक प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारक 126 करोड़ रुपये
की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।
बिक्री पेशकश के तहत प्रवर्तक ए विश्वनाथन वेंकटरमन 60.14 करोड़
रुपये के शेयर बेचेंगे। वहीं शेयरधारक रमेश हरिहरन 35 करोड़ रुपये और
गोपीनाथ कोटेश्वरन 23.52 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करेंगे।
फिलहाल वेंकटरमन की कंपनी में 69.63 प्रतिशत, कोटेश्वरन की 7.74 प्रतिशत और हरिहरन की 9.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Post Top Ad
Thursday, 4 November 2021

लैटेंट व्यू का आईपीओ 10 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 190-197 रुपये प्रति शेयर
Tags
# Economics
Share This

About Kinjal Singh
Economics
Labels:
Economics
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment