बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर
भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वह स्वयं भ्रष्टाचार के सबसे बड़े
संरक्षक हैं और यही कारण है कि राज्य सूचना आयोग में पिछले दो साल से सभी
सूचना आयुक्तों के पद रिक्त हैं।
मेदिनीनगर में बसपा के प्रदेश
अध्यक्ष अरुण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के
लिए अस्तित्व में आये सूचना आयुक्तों के पद इसलिए रिक्त हैं क्योंकि यदि
भ्रष्ट तत्वों की जांच हुई तो उसकी आंच हेमंत सोरेन तक भी पहुंचेगी और इससे
सरकार पर खतरा उत्पन्न होगा।
कुमार ने कहा कि हेमंत सरकार
कांग्रेस की कठपुतली है और उसके इशारे पर नाचने को विवश है, ऐसे में झारखंड
मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में गठित त्रिदलीय सरकार से आम लोगों को विशेष
अपेक्षा नहीं है।
गठबंधन संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा
कि भविष्य में बसपा के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का तालमेल हो सकता है
मगर कांग्रेस और अवसरवादी झामुमो के साथ तालमेल कदापि नहीं होगा।
Post Top Ad
Thursday, 4 November 2021

भ्रष्टाचार की संरक्षक है हेमंत सरकार : बसपा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment