ओडिशा एफसी ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2021-22 सत्र के लिये अपनी टीम घोषित की।
भुवनेश्वर की यह टीम 24 नवंबर को वास्को, गोवा के तिलक मैदान पर बेंगलुरू एफसी के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच के लिये तैयार है।
ओडिशा एफसी ने पहले ही विनीत रॉय, विक्टर मोंगिल और हेक्टर रोड्स को अपना कप्तान घोषित कर दिया था।
ओडिशा
की टीम में छह विदेशी खिलाड़ी विक्टर मोंगिल, हेक्टर रोड्स, जावी
हर्नांडेज़, अरिदाई कैबरेरा, लिरिडॉन क्रास्निकी (एएफसी) और जोनाथस डी जीसस
शामिल हैं।
टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर: कमलजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि कुमार
रक्षापंक्ति: गौरव बोरा, लालरुथारा, साहिल पंवार, हेंड्री एंटोनय,
लालहरेजुआला सेलुंग, सेबेस्टियन थंगमुआनसांग, देवेन साहनी, विक्टर मोंगिल,
हेक्टर रोडस
मध्य पंक्ति : थोइबा सिंह मोइरांगथेम, विनीत राय, पॉल
रामफांगजावुवा, इसाक वनमलसावमा, इसाक वनलालरुअत्फ़ेला, लिरिडोन क्रास्निकी,
जावी हर्नांडेज़, जेरी माविमिंगथांगा, नंदकुमार सेकर, सीवीएल रेमतलुआंगा,
निखिल राज
अग्रिम पंक्ति : अक्षुण्ण त्यागी, डैनियल लालहलिम्पुइया, अरिदाई कैबरेरा, जोनाथन क्रिस्टियन डी जीसस।
Post Top Ad
Thursday, 4 November 2021

ओडिशा एफसी ने आईएसएल के लिये टीम घोषित की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment