हार्दिक पंड्या की रहस्यमय चोट से कड़ा सबक सीखने के बाद राष्ट्रीय
चयनकर्ता गुरुवार से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान
तेज गेंदबाजी आलराउंडरों पर कड़ी नजर रखेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के दौरान भी फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाजी आलराउंडरों पर बड़ी धनराशि लगा सकती हैं।
हार्दिक अब पहले जैसे आलराउंडर नहीं रहे क्योंकि पीठ का उनका दर्द उन्हें लगातार परेशान कर रहा है।
मौजूदा
टी20 विश्व कप में हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा हुई है। उन्हें
भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में चुना गया था, लेकिन उन्होंने
पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की और न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल दो ओवर
किये जिसमें उन्होंने 17 रन दिये। उन्होंने इससे पहले आईपीएल में भी
गेंदबाजी नहीं की थी।
इसलिये चयनकर्ता अब केवल हार्दिक पर निर्भर
नहीं रह सकते हैं और उन्हें संभावित विकल्पों को देखना होगा। ऐसे में
मुश्ताक अली ट्रॉफी विजय शंकर (तमिलनाडु), शिवम दुबे (मुंबई) और वेंकटेश
अय्यर (मध्य प्रदेश) के लिये चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का अच्छा मंच
प्रदान करेगी।
यहां तक कि सौराष्ट्र के 31 वर्षीय चिराग जानी भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उनके प्रदर्शन पर भी चयनकर्ताओं की निगाह होगी।
चयन
समिति राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाजी करने वाले हरफनमौला
खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रखेगी, क्योंकि वर्तमान में राष्ट्रीय
टीम में शीर्ष पांच विशुद्ध बल्लेबाज हैं। इससे क्रुणाल पंड्या के प्रदर्शन
पर चयनकर्ताओं का ध्यान रहेगा।
Post Top Ad
Thursday, 4 November 2021

मुश्ताक अली ट्राफी : भारतीय चयनकर्ताओं की निगाह तेज गेंदबाजी आलराउंडर पर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment