भारत के चोटी के एमेच्योर गोल्फरों में से एक रोहन धोले पाटिल सहित देश के
सात गोल्फर यहां होने वाली 12वीं एशिया पैसेफिक एमेच्योर चैंपियनशिप में
भाग लेंगे।
भारतीय टीम में रोहन के अलावा अर्जुन गुप्ता, अक्षय निरंजन, शुभम
जगलान, 2019 के अखिल भारतीय एमेच्योर विजेता आर्यन रूपा आनंद और मिलिंद
सोनी शामिल हैं।
एमिरेट्स गोल्फ एसोसिएशन के निमंत्रण पर दुबई में
रहने वाले एक अन्य भारतीय अरकेश भाटिया भी इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
भारत के ये सभी गोल्फर पहली बार इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं।
इस
वार्षिक चैंपियनशिप से खिलाड़ियों को अगले साल होने वाली दो प्रतिष्ठित
प्रतियोगिताओं ऑगस्टा मास्टर्स और सेंट एंड्रयूज ओपन में जगह बनाने का मौका
मिलेगा। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल इसका आयोजन नहीं किया गया था।
Post Top Ad
Thursday, 4 November 2021

एशिया पैसेफिक एमेच्योर चैंपियनशिप में भाग लेंगे सात गोल्फर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment